शोले फिल्म जैसा सीन! विवाद के बाद पत्नी को बुलाने की जिद में हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक
Saturday, Dec 27, 2025-12:29 PM (IST)
रायसेन। (अमित डांगी): जिले के ओबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र के नीमखेड़ा गांव में फिल्म शोले के सीन जैसा नज़ारा देखने को मिला। गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक पत्नी से मिलने की जिद में हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया।
युवक की पहचान मोहन के रूप में हुई है, जो ग्राम नीमखेड़ा में ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था, जिससे नाराज होकर उसकी पत्नी मायके चली गई थी।
इसी बात से आहत होकर मोहन ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। जान की परवाह किए बिना वह हाईटेंशन पावर ग्रिड टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़े युवक को देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
युवक टावर पर चढ़कर अपनी पत्नी का नाम पुकारते हुए चिल्ला रहा था — उसे बुलाओ, नहीं तो मैं यहीं से कूद जाऊंगा।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर भोजपुर चौकी प्रभारी राजू यादव पहुंचे और बिजली कंपनी को सूचना देकर तत्काल बिजली सप्लाई बंद कराई गई। इसके बाद पुलिस की समझाइश से युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। फिलहाल युवक सुरक्षित है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

