आखिर चुनावी रण में उतर ही गए अजय सिंह राहुल, टिकट वितरण के बाद से थे गायब!

10/11/2021 6:37:58 PM

सतना (फिरोज खान): रैगांव उपचुनाव को लेकर टिकट वितरण से दूर रहे दिग्गज कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल आखिरकार मैदान में उतर ही आए। सोमवार को दो दिवसीय चुनावी दौरे पर अजय सिंह सतना पहुंचे। जहां रैगांव के हाटी गांव से चुनावी सभा की शुरुआत की। अजय सिंह राहुल ने भाजपा में टिकट वितरण को लेकर सुलग रही चिंगारी को शोला बनाने की कोशिश की। अजय सिंह राहुल ने कहा कि स्व. जुगुलकिशोर बागरी पांच बार के विधायक थे। लेकिन ये शिवराज को रास नहीं आता था। इसी लिए उनके पुत्र पुष्पराज को टिकट नही दी गई। अजय सिंह राहुल ने कहा की स्व.विधायक पुत्र को कांग्रेस का साथ देकर स्व. विधायक को सच्ची श्रद्धांजलि देनी चाहिए।

PunjabKesari, Madhya Pradesh by-election, Congress, BJP, Ajay Singh Rahul, Churhat, Raigaon Assembly

सोमवार को अजय सिंह राहुल ने दर्जन भर चुनावी सभा को संबोधित किया, मंच में चुनाव प्रभारी लखन घनघोरिया, दमोह विधायक अजय टंडन मौजूद रहे। अजय सिंह राहुल आज और कल हैलिकॉप्टर से जगह-जगह जाकर 12 चुनावी सभा करेंगे, और कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। एक ओर जहां भाजपा इस चुनाव को स्व विधायक को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील कर लोगों की सांत्वना लेने की फिराक में है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अर्जुन सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि से जोड़ कर जनता के बीच जा रही और सीएम शिवराज की घोषणाओं को झूठा बता रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News