चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद मायावती ने प्रदेशाध्यक्ष को हटाया, कई जोन प्रभारी भी बदले

Sunday, Jun 02, 2019-11:34 AM (IST)

भोपाल: विधानसभा के बाद लोकसभा में एमपी में बसपा के खराब प्रदर्शन के कारण पार्टी सुप्रीमो मायावती नाराज हो गई है। इसी के चलते उन्होंने बड़ा कदम उठाया है। मायावती ने मध्यप्रदेश के साथ साथ दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, राजस्थान, गुजरात व उड़ीसा के राज्य प्रभारियों को हटा दिया है।बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली में चुनावी नतीजों की समीक्षा के बाद यह फैसला सुनाया है। मध्य प्रदेश में डीपी चौधरी की जगह रमाकांत पुत्तल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।

PunjabKesari

दरअसल, शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली में एमपी के नेताओं की बैठक बुलाई थी।जिसमें लगातार गिरते जनाधार को लेकर चर्चा की गई वही हाल ही में हार को लेकर भी समीक्षा की गई। इस दौरान मायावती ने  प्रदेश के प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम और प्रदेश अध्यक्ष डीपी चौधरी से चुनावी नतीजों का भी फीडबैक लिया। साथ ही हार के कारणों का ब्योरा भी मांगा और चिंता जाहिर की। बैठक खत्म होने के बाद खराब प्रदर्शन के चलते मायावती ने मध्य प्रदेश में डीपी चौधरी की जगह मुरैना में बसपा के वरिष्ठ नेता एवं जोन प्रभारी रहे इंजीनियर रमाकांत पिप्पल को पार्टी का नया अध्यक्ष बना दिया। यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। जबकि चौधरी को हाल ही में चार महिने पहले पार्टी की कमान सौंपी गई थी, इसके पहले  प्रदीप अहिरवार प्रदेशाध्यक्ष थे , जिन्हें विधानसभा में मिली हार के बाद हटाया गया था, और अब लोकसभा में मिली करारी हार के बाद चौधरी को हटाकर पिप्पल को जिम्मेदारी दी गई है।बता दे कि अबतक दस महीने में बसपा ने तीन प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News