कोतवाली पुलिस ने मात्र तीन दिन में शातीर बदमाश को धर दबोचा, मोबाइल व अन्य सामान किया जब्त

Saturday, Jun 19, 2021-11:02 PM (IST)

आगर मालवा(फहीम उद्दीन कुरेशी): जिला आगर मालवा के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस थाना कोतवाली आगर ने  मोबाईल चोरी करने वाले शातीर बदमाश को मात्र दो तीन दिन में गिरफ्तार किया है और उसके पास से कीमती मोबाइल भी जप्त किये।


PunjabKesari

घटना 14 जून 21 की है फरियादी मास्टर कॉलोनी आगर ने थाना कोतवाली रिपोर्ट लिखवाई थी कि कोई अज्ञात बदमाश ताला तोड़ कर उनके घर में रखे 22 मोबाइल व 38 हजार रूपये नगदी चुराकर ले गया है। फरियादी की शिकायत पर आगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाश के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरु की। विवेचना कर कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाश का पता कर कोतवाली पुलिस ने राहुल जो मास्टर कॉलोनी पाल रोड आगर का रहने वाला है को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसके कब्जे से 22 मोबाइल, एक सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर तथा ताला तोड़के की लोहे की टामी जप्त की। जिसकी कीमती 2 लाख, 67 हजार की बताई जा रही है जब्त किया व आरोपी को न्यायालय पेश किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News