AIMIM के निज़ामी ने दिग्विजय से PCC में बकरे की कुर्बानी की परमीशन मांगी, नरोत्तम बोले- ये चो होना ही थी चचाजान आपने जिंदगी भर...

Wednesday, Jun 28, 2023-07:57 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): ईद के मौके पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से बकरे की कुर्बानी और नमाज अदा करने की परमिशन मांगी गई है। इसे लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा है। इंदौर में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि AIMIM  के निजामी द्वारा पीसीसी में बकरे की कुर्बानी देने के लिए दिग्विजय सिंह को चिट्ठी लिखी है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह तो होना ही था चचा जान। जिंदगी भर आप हिंदू और हिंदुत्व का हलाला करते रहे। अब आपसे बकरे की हलाली के लिए डिमांड आ गई।

PunjabKesari

दिग्विजय सिंह पर तीखा प्रहार करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आप सर्वधर्म का जो चोला ओढ़े हुए हैं। इसको ओढ़कर आप जो हिंदू और हिंदुत्व को नकारते हैं। यह तो आपके साथ दिग्विजय सिंह जी होना ही था। दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष किए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक कहावत है कि न खुदा ही मिला न विसाले सनम ना इधर के रहे ना उधर के रहे हम। अब दिग्विजय सिंह AIMIM का जवाब दे।

PunjabKesari

दरअसल, ईद के मौके पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में बकरे की कुर्बानी और नमाज अदा करने की परमिशन मांगी गई है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) ने कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को इसके लिए पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि PCC दफ्तर में हनुमान चालीसा पढ़ी जा सकती है तो नमाज क्यों नहीं? इसके लिए बाकायद बकरा भी तैयार कर लिया है।

PunjabKesari

वहीं कर्नाटक सरकार को लेकर कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए जो विधेयक था कर्नाटक सरकार ने वह वापस ले लिया। कर्नाटक सरकार सब जल्दबाजी में काम कर रही है और उनके कई शिकायतें मध्य प्रदेश सरकार के पास भी आई है। वही कर्नाटक सरकार कोई भी जनहित का काम नहीं कर रही है यह सारा देश देख रहा है।

वही 1 दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जो कमलनाथ ने बयान दिया है उस पर भी कमलनाथ पर प्रहार करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी ने पूरा भाषण ध्यान से नहीं सुना एक बार पूरा भाषण ध्यान से सुन लेते। यदि वैश्विक समृद्धि पाए हुए नरेंद्र मोदी के बारे में कमलनाथ जी ऐसा कह रहे हैं तो एक बार उनका पूरा भाषण सुन लेते। आप तो कुछ देर भी जनता को भाषण नहीं दे पाते हैं। वहीं नरेंद्र मोदी द्वारा 2 घंटे तक जनता को संबोधित किया गया। आप तो अकारण ही किसी पर भी उंगली उठाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News