दीपक जोशी के कांग्रेस ज्वाइन पर आकाश विजयवर्गीय का बयान, बोले- "बीजेपी से कोई नेता कांग्रेस में जाता है तो वह साफ हो जाता है"

Sunday, May 07, 2023-03:26 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहारानी): इंदौर विधानसभा 3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय (akash vijayvargiya) क्षेत्र की कई महिलाओं और कार्यकर्ताओं के साथ 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) देखने पहुंचे। आकाश विजयवर्गीय ने कहा इस फिल्म को किसी भी राजनीतिक दृष्टि से ना देखते हुए एक संदेश के रूप में देखने की सलाह दी। जिसमें आतंक के घिनौने स्वरूप का सटीक चित्रण किया गया है। प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच में दीपक जोशी (deepak joshi) के कांग्रेस (congress) में शामिल होने को आकाश विजयवर्गीय ने दुखद बताया और कहा कि कांग्रेस नेताओं की पार्टी है और बीजेपी कार्यकर्ताओं के पार्टी है।

बीजेपी से कोई नेता कांग्रेस में जाता है तो वह साफ हो जाता है: विजयवर्गीय

कांग्रेस का कोई नेता बीजेपी में आता है, तो कांग्रेस वहां से साफ हो जाती है। जैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ) बीजेपी में आए तो मध्य प्रदेश से कांग्रेस साफ हो गई। शरद पवार (sharad pawar) एनसीपी में गए तो महाराष्ट्र (maharastra) में कांग्रेस समाप्त हो गई। बीजेपी (bjp) से कोई नेता कांग्रेस में जाता है तो वह नेता ही साफ हो जाता है। बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता। आकाश विजयवर्गीय कांग्रेस पर आरोप लगाया कि समय-समय पर कांग्रेस ने हमेशा आतंकियों का ही पक्ष लिया है! यह कांग्रेस की परंपरा है। जहां आतंकी को 'जी' कहकर पुकारा जाता है। कांग्रेस एक देश विरोधी पार्टी है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News