IAS संतोष वर्मा पर कार्रवाई कर सकती है सरकार, विजयवर्गीय बोले- कमेंट बेहद आपत्तिजनक, ऐसी चीजें कतई बर्दाश्त नहीं

Friday, Dec 05, 2025-05:35 PM (IST)

भोपाल : BJP के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के शहरी मामलों और आवास मंत्री, कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ब्राह्मण समुदाय की महिलाओं पर कथित आपत्तिजनक कमेंट के लिए IAS ऑफिसर संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई करेगी। विजयवर्गीय ने वर्मा के खिलाफ कार्रवाई में हो रही देरी पर जवाब देते हुए कहा कि IAS ऑफिसर का कमेंट 'बहुत आपत्तिजनक' था और CM मोहन यादव की सरकार ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं करेगी और उन्हें सज़ा देने की "कोशिश" कर रही है।

शुक्रवार को सदन के चल रहे विंटर सेशन में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचने के बाद मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए विजयवर्गीय ने कहा, "संतोष वर्मा का बयान दुर्भाग्यपूर्ण और बहुत आपत्तिजनक है। सरकार उन्हें सज़ा देने की कोशिश कर रही है।" इस बीच, सीधी जिले की सिहावल विधानसभा से एक और BJP MLA विश्वामित्र पाठक ने बताया कि CM मोहन यादव ने वर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। वह ब्राह्मण MLA (BJP और कांग्रेस दोनों से) के एक डेलीगेशन का ज़िक्र कर रहे थे, जिनकी कुछ दिन पहले CM यादव से मीटिंग हुई थी।

बता दें कि वर्मा ने 23 नवंबर को भोपाल में मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (AJJAKS) के एक रीजनल इवेंट में कथित तौर पर कहा था, "रिजर्वेशन तब तक जारी रहना चाहिए जब तक कोई ब्राह्मण अपनी बेटी मेरे बेटे को न दे दे, या (वह) उसके साथ रिश्ता न बना ले, अगर यह सिर्फ़ आर्थिक पहलू के बारे में है।" उन्हें उस इवेंट में संस्था का नया स्टेट प्रेसिडेंट बनाया गया था।

हालांकि, वर्मा ने बाद में अपनी बात के लिए माफ़ी मांगी थी और साफ़ किया था कि "देने" से उनका मतलब 'कन्यादान' (हिंदू शादी की रस्म जिसमें बेटी को शादी में दिया जाता है) था और वह अलग-अलग जातियों के बीच 'रोटी-बेटी' कल्चर की बात कर रहे थे, जो इंटर-कास्ट शादियों को बढ़ावा देता है।

हालांकि, उनकी बात का ब्राह्मण संगठनों और नेताओं ने कई विरोध किया, जिन्होंने आरोप लगाया कि यह महिलाओं के लिए अपमानजनक है और उन्होंने ब्यूरोक्रेट के खिलाफ FIR और डिसिप्लिनरी एक्शन की मांग की। राज्य सरकार ने वर्मा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया, जिसमें कहा गया कि उनका बयान पहली नज़र में “सामाजिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने और समाज में दुश्मनी पैदा करने” जैसा है और “अनुशासनहीनता और गंभीर गलत व्यवहार” की कैटेगरी में आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News