एमपी में अब दारूबाजों की खैर नहीं! झिंगरी पंचायत ने बनाई खतरनाक शराबबंदी की ‘सख्त मिसाल’
Thursday, Oct 09, 2025-02:53 PM (IST)

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की झिंगरी पंचायत ने शराब के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। अब गांव में शराब पीना या बेचना महंगा पड़ेगा, जुर्माना और सामाजिक बहिष्कार के साथ।
जानकारी के मुताबिक, पंचायत ने तय किया है कि अगर कोई शराब पीते या बेचते पकड़ा गया, तो 11 हजार रुपए का जुर्माना और 1 साल तक सामाजिक बहिष्कार होगा। वहीं, शराब पीकर गाली गलौज करने पर 5100 रुपए का जुर्माना और 6 महीने का सामाजिक बहिष्कार भी तय किया गया है।
गांव के लोगों का कहना है कि शराब की वजह से माहौल बिगड़ रहा था, इसलिए पंचायत ने सामूहिक निर्णय लेकर इस कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया।
पंचायत ने अपने निर्णय की कॉपी थाना प्रभारी भगंवा को भी सौंप दी है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। झिंगरी पंचायत की यह पहल शराबबंदी के लिए अब गांवों में मिसाल बन सकती है।