ब्रामेश्वर धाम के पुजारी पर बलात्कार का आरोप, संतान प्राप्ति के लिए बाबा के पास गई थी महिला

2/17/2022 8:33:06 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर में ब्रामेश्वर धाम के पुजारी लवलेश तिवारी पर महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है। इसके बाद खजुराहो पुलिस ने पुजारी को हिरासत में लिया है। सनसनीखेज मामले में पटेल परिवार की महिला ने आरोप लगाया है कि उसे संतान प्राप्ति नहीं हो रही थी और बच्चे की चाह में वह धाम जाया करती थी जहां पुजारी ने उसके साथ बहला फुसलाकर दुष्कर्म किया है।

PunjabKesari

ज्ञात हों कि खजुराहो थाना अंतर्गत ग्राम लखेरी में गंज के पास ब्रामेश्वर धाम के पुजारी पिछले कुछ माह से अपने चमत्कारों के लिये पहचाने जा रहे हैं। जनचर्चा है कि धाम पर पहुंचने वाले हर पीड़ित को पुजारी चमत्कार दिखाते थे जिससे लोग उनकी ओर आकर्षित हो रहे थे।

PunjabKesari

पुलिस की मानें तो महिला के इस तरह के आरोपों के बाद मामले में नया मोड़ आया है और महिला की रिपोर्ट पर आरोपी बाबा/पुजारी के खिलाफ के आरोप के बाद खिलाफ अपराध दर्ज किया जा रहा है जिसकी विवेचना की जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News

Recommended News