ब्रामेश्वर धाम के पुजारी पर बलात्कार का आरोप, संतान प्राप्ति के लिए बाबा के पास गई थी महिला
Thursday, Feb 17, 2022-08:33 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर में ब्रामेश्वर धाम के पुजारी लवलेश तिवारी पर महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है। इसके बाद खजुराहो पुलिस ने पुजारी को हिरासत में लिया है। सनसनीखेज मामले में पटेल परिवार की महिला ने आरोप लगाया है कि उसे संतान प्राप्ति नहीं हो रही थी और बच्चे की चाह में वह धाम जाया करती थी जहां पुजारी ने उसके साथ बहला फुसलाकर दुष्कर्म किया है।
ज्ञात हों कि खजुराहो थाना अंतर्गत ग्राम लखेरी में गंज के पास ब्रामेश्वर धाम के पुजारी पिछले कुछ माह से अपने चमत्कारों के लिये पहचाने जा रहे हैं। जनचर्चा है कि धाम पर पहुंचने वाले हर पीड़ित को पुजारी चमत्कार दिखाते थे जिससे लोग उनकी ओर आकर्षित हो रहे थे।
पुलिस की मानें तो महिला के इस तरह के आरोपों के बाद मामले में नया मोड़ आया है और महिला की रिपोर्ट पर आरोपी बाबा/पुजारी के खिलाफ के आरोप के बाद खिलाफ अपराध दर्ज किया जा रहा है जिसकी विवेचना की जायेगी।