मंदिर का पुजारी बना वहशी, घर में घुसकर 18 साल की युवती से किया रेप, गिरफ्तार

Thursday, Jan 08, 2026-08:58 PM (IST)

डबरा (भरत रावत) : भितरवार के करहिया में 65 साल के एक मंदिर पुजारी ने घर में सो रही 18 साल की युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पुजारी ने घर में घुसकर युवती के मुंह में कपड़ा ठूंसा फिर तंत्र मंत्र का डर दिखाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया और भाग निकला। घटना का पता चलते पीड़िता के भाई व मां ने ग्रामीणों के साथ जाकर पुजारी को पकड़ लिया। तभी मंदिर के दूसरे पुजारी ने उसकी जमकर मारपीट की। जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वही पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

PunjabKesari

दअरसल, भितरवार अनुविभाग के करहिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 18 साल की पीड़ित युवती 4 दिसंबर 2026 की रात घर पर थी। पीड़िता के भाई भाभी डबरा किसी काम से गए हुए थे। घर पर वह और उसकी मानसिक रूप से अस्वस्थ मां घर में मौजूद थी। खाना खाने के बाद उसकी मां कमरे में चली गई और वह दूसरे कमरे में सो रही थी। तभी उसी के गांव में रहने वाला सिद्धेश्वर मंदिर का 65 साल का बुजुर्ग पुजारी हरिराम घर में घुस आया। जहां कमरे में सो रही युवती के पास जाकर लेट गया और फिर उसके साथ गलत हरकत करने लगा। तभी युवती की नींद खुल गई। जब वहां चिल्लाने के लिए उठी तो उसने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया फिर धमकी दी कि अगर वहां चिल्लाएगी तो उसे तंत्र मंत्र से मार देगा। इसके बाद उसने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया फिर धमकी देकर पुजारी भाग गया। एक-दो दिन तक युवती डरी सहमी और चुप रही। लेकिन आज उसने भैया भाभी के घर वापस आने के बाद अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। तभी मां और भैया ग्रामीणों के साथ सिद्धेश्वर मंदिर पर जा पहुंचे। जहां उस पुजारी को पकड़ लिया।

PunjabKesari

वही मंदिर में मौजूद दूसरे पुजारी को इसका पता चला उसने आरोपी पुजारी को जमीन पर पटक लिया और फिर उसकी जमकर मारपीट की। जहां उससे पूछा गया कि उसने इस घटना को किया है या नहीं। तभी आरोपी पुजारी हरिराम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस घटना की शिकायत पीड़िता ने महिला थाने पहुंचकर की। महिला थाना पुलिस में उसकी शिकायत पर आरोपी पुजारी के खिलाफ दुष्कर्म का जीरो मामला दर्ज कर संबंधित थाना करहिया थाना पुलिस को केस डायरी भेज दी इसके बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अब आरोपी पुजारी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।

इस संबंध में एडिशनल एसपी देहात जयराज कुबेर का कहना है कि करहिया में मंदिर के बाबा ने युवती के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था, मामला दर्ज कर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News