मजदूरों से भरे पिकअप से आल्टो कार की जोरदार टक्कर, 8 मजदूर घायल

Sunday, Sep 12, 2021-02:16 PM (IST)

सागर(देवेंद्र कश्यप): सागर जिला के रहली तहसील अंतर्गत ग्राम छिरारी चांदपुर चौराहे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां पिकअप और अल्टो कार की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 7-8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, चांदपुर की ओर से पिकअप में सवार करीब 10 से 15 मजदूर मजदूरी के लिए जा रहे थे। तभी रहली की ओर से आल्टो कार और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई जिससे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें सवार करीब सात से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को 108 की मदद से रहली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

PunjabKesari

जानकारी लगते ही रहली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा डायल हंड्रेड के साथ मौके पर पहुंचे एवं सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली इलाज के लिए पहुंचाया गया। थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि पिकअप में सवार करीब 7 से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको 108 की सहायता से इलाज के लिए भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News