GRP की बड़ी कार्रवाई, अमरकंटक एक्सप्रेस से 46 लाख नकदी के साथ युवक धर दबोचा

Saturday, Mar 30, 2019-01:50 PM (IST)

नरसिंहपुर: जिले में आचार संहिता के चलते पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार सुबह जीआरपी ने जबलपुर से भोपाल जा रही अमरकंटक एक्सप्रेस के एस 2 कोच से एक युवक को पकड़ा। इसके पास से पुलिस को 46 लाख रुपए मिले हैं। पकड़ा गया युवक विदिशा के जानकी नगर वार्ड क्रमांक 1 निवासी गौतम पिता गोविंद कुशवाह है।

PunjabKesari

जीआरपी थाना प्रभारी बीपी पांडे ने बताया कि युवक के बैग में से 2-2 हजार के नोट की 2 और 500- 500 के नोट की 84 गड्डियां मिली है। कुल रकम 46 लाख है। पूछताछ में गौतम ने बताया कि उसे भोपाल निवासी सरफराज खान जिसकी मॉडन स्टील के नाम से नादरा बस स्टैंड के पास दुकान है उसने जबलपुर भेजा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News