श्री राम के लिए गजब की दीवानगी.. नासिक से 1400 किलोमीटर का सफर तय कर अयोध्या के लिए निकले ओम, कटनी में लोगों ने किया स्वागत

Saturday, Dec 30, 2023-05:02 PM (IST)

कटनी: जनवरी में अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देशभर से रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। कई राम भक्त ऐसे भी हैं जो पैदल या फिर साइकिल से अयोध्या की यात्रा कर रहे हैं। इन्हीं लोगों में से एक हैं ओम ठाकुर, जो नासिक से लेकर अयोध्या तक की यात्रा साइकिल से ही तय कर रहे हैं। आपको बता दें की नासिक की अयोध्या से दूरी 1428 किलोमीटर की है। ऐसे में जो भी इनके बारे में जानता है, वो हैरान रह जाता है।

PunjabKesari, Lord Ram, Shri Ram, Ram Janmabhoomi, Ayodhya Dham, Devotees of Ram

भगवान राम के भक्त ओम ठाकुर जब नासिक से निकले, तो इस बीच वे कई जगह पर रुके। ऐसे में जब वे कटनी पहुंचे, तो वे यहां पर झिंझरी में रुके। यहां के स्थानीय शशि प्रताप ठाकुर के निवास पर वे रुके। इस बीच रात रुकने के बाद सुबह के वक्त वे वहां से फिर अयोध्या के लिए निकल पड़े। इस बीच रास्ते में जो भी इनसे मिला, वो इनकी सेल्फी लिए बिना नहीं रह सका। इस बीच कटनी में राजेश तिवारी और शशि प्रताप सिंह ने ओम ठाकुर का स्वागत किया। 

PunjabKesari, Lord Ram, Shri Ram, Ram Janmabhoomi, Ayodhya Dham, Devotees of Ram


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News