अंबानी को भाया MP का यह शहर, CM मोहन के ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम शुरू

Saturday, Oct 25, 2025-12:45 PM (IST)

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी अब सिर्फ तीर्थस्थल नहीं, बल्कि वन्य जीव और सफारी प्रेमियों की राजधानी बनने जा रही है। मक्सी रोड स्थित ईको पार्क या नवलक्खी पार्क में अंबानी समूह 200 हेक्टेयर में जू और सफारी पार्क बनाने जा रहा है।

ड्रीम प्रोजेक्ट की खास बातें:

CM मोहन यादव का अंतरराष्ट्रीय स्तर का ड्रीम प्रोजेक्ट, 350 करोड़ की परियोजना का पहला चरण 25 करोड़ से शुरू।

निर्माण और संचालन में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता, रोजगार के नए अवसर।

डे-नाइट सफारी: भारत में पहली बार।

अदृश्य सीमाओं के साथ खुले वातावरण में जीवों का अनुभव।

सौर ऊर्जा, वर्षा जल और डिजिटल मॉनिटरिंग से ग्रीन टेक्नोलॉजी।

धार्मिक थीम और संरक्षण का अनोखा संगम: महाकाल संकुल और पौराणिक जीव क्षेत्र।

 बच्चों और परिवारों के लिए:

नेचर वॉक, इंटरैक्टिव वाइल्ड लाइफ लैब, ईको-क्लास जैसी गतिविधियां।

पर्यावरण शिक्षा और जागरूकता के लिए आदर्श केंद्र।

 टाइमलाइन:

परियोजना का लक्ष्य सिंहस्थ से पहले शुरू करना।

ग्लोबल जू एंड रिस्क्यू रिसर्च सेंटर और अंतरराष्ट्रीय आर्किटेक्ट टीम ने निरीक्षण कर हरी झंडी दी।

उज्जैन जल्द ही सिंगापुर जू और सेन डिएगो सफारी पार्क जैसी अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल करने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News