उज्जैन में बड़ी चोरी: ऑटो डील शॉप से बैटरी-म्यूजिक सिस्टम उड़ा ले गए चोर, पुलिस गश्त पर सवाल
Sunday, Jan 18, 2026-02:01 PM (IST)
उज्जैन (विशाल सिंह): शहर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला आगर रोड स्थित उज्जैन कार ऑटो डील की शॉप से सामने आया है, जहां देर रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना बीती रात करीब 10:30 बजे की है। शॉप मालिक मकसूद खान ने बताया कि उन्होंने रोज की तरह शाम करीब 8 बजे शॉप बंद की थी। रात होते ही आसपास का इलाका सुनसान हो जाता है, जिसका फायदा उठाकर 3 से 4 अज्ञात चोर शॉप के पीछे लगे पटरे के सेट से छलांग लगाकर अंदर घुस आए। शॉप में घुसते ही चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त किया, ताकि उनकी पहचान न हो सके। इसके बाद शॉप में खड़ी सैकड़ों कारों में से 10 कारों की बैटरियां, 10 कारों के म्यूजिक सिस्टम, दो टूल बॉक्स और दो सीसीटीवी कैमरे चोरी कर लिए। चोरी किया गया सामान लाखों रुपये का बताया जा रहा है। वारदात को बेहद शातिराना अंदाज में अंजाम दिया गया, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि चोरों को शॉप और इलाके की पूरी जानकारी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

