तुम कश्मीर फाइल्स देखने नहीं गए तो हम पठान देखने क्यों जाए...दीपिका की भगवा बिकिनी से खफा पं. प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान

Saturday, Dec 17, 2022-02:47 PM (IST)

बैतूल(विनोद पातरिया): प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बैतूल में शनिवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान शाहरुख खान की फिल्म पठान पर बड़ा बयान दिया है। पंडित मिश्रा ने कहा कि जब तुम कश्मीर फिल्म देखने नहीं गए तो हम क्यों पठान देखने जाएंगे।

पठान फ़िल्म में कलाकारों के भगवा रंग के कपड़े पहने है और फ़िल्म का विरोध हो रहा है इस सवाल पर पंडित मिश्रा ने कहा कि विरोध तो इस बात का है कि उन्होंने भगवा रंग ही क्यों पहनाया है। अगर कपड़े ही पहनाने थे तो नीले पहना देते, हरे पहना देते, कोई काला पहना देते कोई जरूरी है कि उसे भगवा भगवा रंग के ही कपड़े पहनाए। विरोध का कारण खुद उत्पन्न किया है। यहां किसी को फुर्सत नहीं है या किसी को पागल कुत्ते ने नहीं काटा है कि जान कर भौंकेगा या जानबूझकर चिल्लाएगा।

PunjabKesari

पंडित मिश्रा ने आगे कहा कि मूलतः यह है कि आप स्वयं सनातन धर्म को या भगवा रंग को जनमानस में लाना चाहते हैं कि भगवा रंग है। उसमें कोई शब्द भी कहा गया था कि कपड़ा पहन रखा है यह मेरे लिए ठीक नहीं है। तुम खुद कह रहे हो ये कपड़ा तुम्हारे लिए ठीक नहीं है तो क्यों पहने हो किसने कहा कि इस वस्त्र को धारण करो। हम तो इतना कहना चाहेंगे आप परिधान के साथ में जो बेटियों का चरित्र दिखा रहे हो अथवा स्वरूप दिखा रहे हो यह क्या दिखाना चाहते हो, क्या प्रस्तुत करना चाहते हो, हमारे यहां की बहन बेटियां ऐसी हैं?

भारत भूमि की बेटियां ऐसी हैं.. उस पर फिल्म को बना रहे हो भारत में दिखाने के लिए। मेरे भारत भूमि की बेटियां ऐसे परिधान नहीं पहनती हैं जो परिधान तुम दिखाने का प्रयास कर रहे हो। भगवा रंग को दिखाकर यह बताना चाह रहे हैं कि इस से दूर रहें इससे बचने का प्रयास करें। ऐसी फिल्मों को तो देखना नहीं चाहिए जब तुम कश्मीर देखने नहीं गए तो हम क्यों पठान देखने जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News