MP: लोकसभा चुनाव से कांग्रेस को बड़ा झटका, मंत्री के भाई ने ज्वाइन की BJP

4/15/2019 3:51:19 PM

भोपाल: एमपी में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही नेताओं द्वारा दल- बदलने का दौर तूल पकड़ रहा है। आए दिनों नेता अपनी पार्टी बदल रहे हैं। इसी क्रम में अब कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कमलनाथ सरकार के मंत्री के भाई ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। इससे पहले भी दर्जनों नेता पार्टी छोड़ बीजेपी मे शामिल हुए है।


PunjabKesari

 

शिवराज ने किया पार्टी में स्वागत
दरअसल, सोमवार को बैतूल के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित विजय संकल्प रैली में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे के चचेरे भाई रविंद्र पांसे अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। रविंद्र पांसे बैतूल के पूर्व विधायक मारुतिराव पांसे के बेटे हैं और पिछले कई दिनों से सारणी में रह रहे हैं। आमला सारणी विधायक योगेश पंडागरे की पहल पर पांसे भाजपा में शामिल हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News