कटनी के व्यापारियों को चूना लगाने वाला अंशुल सोनी गिरफ्तार, ढाई किलो सोना और लाखों नगद का मामला

Sunday, Aug 10, 2025-11:52 AM (IST)

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में सराफा व्यवसायियों को चूना लगाकर चंपत होने वाले अंशुल सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अंशुल सोनी सराफा एसोशिएशन के अध्यक्ष का ही पुत्र है। गिरफ्तारी की पुष्टि कोतवाली प्रभारी ने करते हुए बताया कि अभी उससे पूछताछ जारी है।

कोतवाली प्रभारी अजय सिंह के मुताबिक साइबर सेल की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अंशुल का पहले लोकेशन वेस्ट बंगाल, फिर दार्जिलिंग मिला। अचानक उसकी लोकेशन इलाहाबाद मिली, वह वापस आ रहा था तभी रीवा के पास टीम लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

PunjabKesariउससे अभी पूछताछ जारी है। लगभग 21 व्यापारियों का ढाई किलो सोना, और जबलपुर के दो व्यापारियों का साढ़े 14 लाख नगद की शिकायत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News