इंदौर में एंटी ड्रोन सिस्टम का हुआ सफल परीक्षण, जानिए क्या है एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी

Monday, Nov 11, 2024-05:28 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस के द्वारा एक एंटी ड्रोन सिस्टम का सफल परीक्षण किया है यह ड्रोन सिस्टम कई खूबियां से लैस है ,इसमें दुश्मन के ड्रोन को एक किलोमीटर की सीमा में प्रवेश करते ही सचेत करने के लिए अलार्म सिस्टम जैसी हाईटेक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। युद्ध के दौरान अक्सर आपने एंटी ड्रोन सिस्टम के बारे में सुना होगा। कुछ इसी तरह का सिस्टम इंदौर में भी बन गया है। इंदौर पुलिस ने वीवीआईपी की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ और सुरक्षित बनाने के लिए अत्याधुनिक "एंटी ड्रोन सिस्टम डिवाइस" को अपने सुरक्षा तंत्र में शामिल किया है। 

डेढ़ साल की मेहनत के बाद तैयार की गई इस डिवाइस का परीक्षण हाल ही में कनाड़िया थाने में सफलता के साथ किया गया। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया की युवाओं के द्वारा देश की सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पिसर्व टेक्नोलॉजीज के युवाओं की टीम के द्वारा, हाईटेक टेक्नोलॉजी से सुसज्जित ड्रोन का निर्माण किया गया जिसका कनाडिया थाना क्षेत्र में सफल प्रशिक्षण किया गया है।

PunjabKesari बताया जा रहा है कि यह ड्रोन,पक्षियों और अन्य उड़ने वाले वस्तुओं के बीच अंतर को सटीकता से पहचान ने में भी सक्षम है अगर कोई संदिग्ध या दुश्मन का ड्रोन की 1 किलोमीटर की सीमा में प्रवेश करता है तो इस ड्रोन में लगे हुए अलार्म सिस्टम तुरंत सतर्क कर देंगे। इस नई तकनीक से पुलिस विभाग को न केवल वीवीआईपी सुरक्षा बल्कि विभिन्न प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी बेहतर सुरक्षा देने में मदद मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News