आरिफ मसूद ने कर्नल सोफिया को पत्र लिखकर मांगी माफी, भाजपा पर साधा निशाना
Thursday, May 15, 2025-07:34 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कर्नल सोफिया कुरैशी को पत्र लिखकर माफी मांगी है। आरिफ मसूद ने पत्र में लिखा- मध्यप्रदेश राज्य शासन के मंत्री विजय शाह ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जो अभद्र टिप्पणी की थी वो सिर्फ किसी व्यक्ति विशेष के लिए न होकर संपूर्ण भारत वर्ष में पदस्थ सेना के अधिकारियों और कर्मचारियों पर थी। उनके इस शर्मनाक कृत्य से मध्यप्रदेश ही नहीं पूरा भारत वर्ष शर्मिंदा हैं। प्रतिक्रिया के फल स्वरूप संपूर्ण भारत वर्ष में भाजपा सरकार के मंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन हो रहे हैं।
मघ्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने भी स्वयं संज्ञान लेकर मुकद्मा दर्ज करवाया हैं। मुझे इस बात का भी दुख है कि जिस परिवार के पूर्वजनों ने भी सेना में रह कर देश की सेवा की है एवं आपके पूर्वजों ने देश की आजादी में भी अहम भूमिका निभाई हैं, ऐसे परिवार की बेटी पर अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले बेशर्म मंत्री से भले-ही भाजपा सरकार ने अपने पद से त्यागपत्र न लिया हो परंतु मैं मध्यप्रदेश की देश भक्त जनता की तरफ से आपसे माफी मांगता हूं।