आरोग्यम हॉस्पिटल फिर विवादों में,आयुष्मान कार्ड होने पर भी मरीज की मौत के बाद परिजनों से वसूले पैसे, भारी बवाल
Saturday, Oct 11, 2025-09:25 PM (IST)
दुर्ग(हेमंत पाल): दुर्ग से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अर्जुंदा के एक मरीज की आरोग्यम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने आयुष्मान कार्ड से इलाज होने के बावजूद मरीज के परिजनों से पैसे वसूले और रसीद तक नहीं दी।

इतना ही नहीं, 3000 रुपए जमा न करने पर मृतक का शव परिजनों को देने से भी मना कर दिया गया। यहाँ तक कि परिजन से किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कराया गया जो गंभीर सवाल खड़े करता है कि आखिर अस्पताल प्रबंधन कानून से ऊपर कैसे?

आपको बता दें, यही वही आरोग्यम हॉस्पिटल है जिसका आयुष्मान लाइसेंस तत्कालीन कलेक्टर ने रद्द किया था, लेकिन कुछ समय बाद हॉस्पिटल फिर से शुरू हो गया। पिछले कई मामलों में भी इस अस्पताल पर गंभीर आरोप लग चुके हैं, लेकिन प्रशासन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया। वहीं, अस्पताल परिसर में अवैध पार्किंग वसूली का भी खेल चल रहा है ,हर घंटे के हिसाब से पार्किंग चार्ज लिया जा रहा है।
गंभीर सवाल जो उठ रहे हैं...
क्या प्रशासन को सब कुछ पता होते हुए भी आरोग्यम हॉस्पिटल को संरक्षण दिया जा रहा है? क्या मरीजों की ज़िंदगी से ऐसे ही खेल चलता रहेगा? आखिर इतनी कमियां होते हुए भी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है ?

