बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के खिलाफ ग्वालियर में गिरफ्तारी वारंट जारी , जानिए क्या है पूरा मामला...

4/6/2024 12:57:49 PM

ग्वालियर। (अंकुर जैन): लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को ग्वालियर की MPMLA कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। ग्वालियर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने लालू यादव को गिरफ्तारी वांरट से तलब किया है। ये वांरट आर्म्स एक्ट के मामले में जारी किया गया है। साल 1995 और 1997 का फार्म 16 के तहत हथियारों की सप्लाई के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। 


आपको बता दें कि यह फर्जीवाड़ा 1995 से लेकर 1997 के बीच किया गया था। इस मामले में आरोपियों की संख्या 23 है। कुल तीन फर्म से हथियार और कारतूस खरीदे गए थे। इस मामले में अभी 6 के खिलाफ ट्रायल चल रही है। दो की मौत हो चुकी है। जबकि 15 आरोपी अभी फरार हैं।  पुलिस ने इस मामले में जुलाई 1998 में आरोप पत्र दाखिल किया था। 

PunjabKesari
अप्रैल 1998 में पुलिस ने लालू प्रसाद यादव पुत्र कुंद्रिका सिंह का फरारी पंचनामा तैयार किया। जबकि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के पिता का नाम कुंदन राय है। ऐसे में ये मामला ग्वालियर एमपी-एमएलए कोर्ट में इसलिए आ गया है। क्योंकि उसमें लालू प्रसाद यादव का नाम जुड़ा हुआ है। कुल मिलाकर लालू प्रसाद यादव को एक बड़ा झटका ग्वालियर की एमपीएमएलए कोर्ट से लगा है। आपको बता दें कि एमपी एमएलए कोर्ट से अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद ग्वालियर पुलिस पटना के लिए रवाना हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Recommended News

Related News