Atique Ahmed के काफिले से टकराई गाय, हादसे में गाय की मौत, लोगों ने बनाया वीडियो!
Monday, Mar 27, 2023-11:37 AM (IST)

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा): अतीक अहमद (Atique Ahmed) को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया जा रहा है। यहां उसे नैनी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। लेकिन खबर यह है कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से अहमद के काफिले के गुजरने के दौरान पुलिस वैन से एक गाय टकरा गई। इस हादसे में गाय दूर जा गिरी और उसकी मौत हो गई। जहां हादसा हुआ वहां के स्थानीय लोगों ने इस पूरे हादसे का वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अतीक का काफिला तेजी से गुजर रहा था। इसी बीच गाय सड़क पर आ गई और पुलिस वैन से टकराने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद को 6 गाड़ियों के काफिले में लाया जा रहा है।