जाल’ बिछाकर हमला! कांग्रेस नेता को लौटते ही घेरा, मौत के इरादे से जमकर पीटा

Thursday, Nov 20, 2025-01:56 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी सतेंद्र सिंह कुशवाह पर घर के बाहर ही जानलेवा हमला कर दिया। बीती रात करीब 2 बजे मेला ग्राउंड के पीछे न्यू विवेक नगर इलाके में यह वारदात हुई। कुशवाह एक कार्यक्रम से लौटकर घर पहुंचे ही थे कि घात लगाकर बैठे बदमाशों ने अचानक उन पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने उन पर लात-घूंसे, लाठी-डंडों और बंदूक की बट से बेरहमी से हमला किया।

पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें हमलावर साफ नजर आ रहे हैं। हमले के बाद गंभीर रूप से घायल कुशवाह को जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

PunjabKesariहमले की वजह को लेकर फिलहाल कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद के एंगल की भी बात सामने आई है। ASP अनु बेनीवाल ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में लगी है और जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News