दिनदहाड़े नाबालिग से छेड़छाड़ की कोशिश, पिता बोला - पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, TI ने कहा - परिजन ही नहीं चाहते केस
Saturday, Dec 27, 2025-10:30 PM (IST)
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में दिनदहाड़े नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है पीड़िता के परिजन का आरोप है कि पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है.
पीड़िता के बताए अनुसार -
मामला चितरंगी थाना क्षेत्र का है.पीड़िता के मुताबिक 24 दिसंबर को वह स्कूल से घर वापस आ रही थी.घर पहुंचने से पहले ही रास्ते में एक लड़का साइकिल से आया और घसीटकर उसे जंगल की ओर नाली की तरफ ले गया.
इस दौरान लड़की ने हल्ला किया तो उसकी आवाज सुनकर संतराम केवट नाम का व्यक्ति वहां पहुंचा.संतराम केवट ने बताया कि गुलमेंहदी के जंगल में झाड़ी से जान बचाओ जान बचाओ की आवाज सुनकर मैं दौड़ा तो लड़के ने लड़की को छोड़ दिया.लड़की वहां से भागकर इधर आ गई. संतराम को देखकर लड़का भाग पड़ा.संतराम और तेजनी केवट ने दौड़कर लड़के को पकड़ लिया.घटना के बाद और लोग इक्कठा हो गए.
लड़की के पिता ने बताया है कि थाने के अंदर कंप्यूटर में आवेदन टाइप किया गया.उनका आरोप है कि पुलिस ने आवेदन में घटना का सही उल्लेख नहीं किया है.
चितरंगी थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि लड़की के घर वाले कार्यवाही नहीं चाहते हैं.थाना प्रभारी ने कहा कि लड़की के घरवालों ने लिखकर दिया है कि कार्यवाही नहीं चाहते.TI का दावा है कि परिजनो के इस बयान का वीडियो भी उनके पास मौजूद है.
मामले में परिजनों के आरोप और पुलिस के जवाब ने सवाल खड़ा कर दिया है कि लड़की के घरवाले यदि कार्यवाही नहीं चाहते तो थाने में आवेदन देने क्यों गए.लड़की के पिता यह आरोप क्यों लगा रहे हैं कि पुलिस ने आवेदन में घटना का सही उल्लेख नहीं किया.जबकि घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें थाने में जाने से पहले लड़की ने सारी घटना खुद बताई है.सूत्रों की माने तो इस घटना के संबंध में थाने में पदस्थ मैडम ने फोन पर एक मीडियाकर्मी को बताया कि आरोपी लड़का भी नाबालिग है इसलिए उसे रीवा भेजा जाएगा.सवाल यह भी है कि मैडम जिस मामले में नाबालिग लड़के को रीवा भेज रही हैं थाना प्रभारी उस मामले में लड़की के परिजन द्वारा कार्यवाही नहीं चाहने की बात क्यों कर रहे हैं.

