आइसक्रीम के पैसे मांगना पड़ गया भारी ! ट्रैक्टर से की कुचलने की कोशिश

Saturday, Apr 05, 2025-08:37 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : कुंभराज स्थित अस्थाई गल्ला मंडी में आइसक्रीम के पैसे मांगने पर एक शख्स ने आइसक्रीम विक्रेता के साथ जमकर मारपीट कर डाली। इतना ही नहीं आइसक्रीम विक्रेता को बचाने आए दूसरे व्यक्ति के साथ भी मारपीट करते हुए उसकी मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचाया है।

PunjabKesari

जानकारी सामने आई है कि कुंभराज की अस्थाई गल्ला मंडी में ट्रैक्टर लेकर फसल बेचने आए ग्राम मुंहासा निवासी राजवीर उर्फ बीरू बना ने एक आइसक्रीम विक्रेता और उसके साथ मौजूद नाबालिग के साथ महज इसलिए मारपीट कर दी, क्योंकि आइसक्रीम बेचने वाले अपने पैसे मांग लिए थे। बीरू बना जब आइसक्रीम विक्रेता की मारपीट कर रहा था। उसी दौरान इंद्रा कॉलोनी कुंभराज निवासी दीपक जोगी बीच-बचाव करने पहुंच गए। इसके बाद मामला पूरी तरह बदल गया और आइसक्रीम के लेन-देन में दीपक जोगी को मदद करना महंगा पड़ गई।

PunjabKesari

आरोप है कि राजवीर बना ने दीपक जोगी के साथ मारपीट की और ट्रैक्टर उसे उसकी मोटरसाइकिल को तोड़-फोड़ दिया और ट्रैक्टर लेकर ही भाग गया। इस घटनाक्रम को लेकर आइसक्रीम विक्रेता तो पुलिस के सामने नहीं आया है, लेकिन बीच-बचाव के दौरान अपनी मोटरसाइकिल तुड़वा बैठे दीपक जोगी की शिकायत पर पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया है और राजवीर की तलाश शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News