पन्ना में शुरू हुई उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी, पहले दिन रखे गए 93 कैरेट 27 सेंट हीरे

Wednesday, Dec 04, 2024-03:51 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : हीरों की नगरी के नाम से विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुरू हो गई है, जिसमें सूरत एवं गुजरात के व्यापारी शामिल होने के लिए आए हैं। बता दें कि यह नीलामी आगामी तीन दिनों तक चलेगी।

PunjabKesari

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि पहले दिन इस हीरों की नीलामी में 21 ट्रे के माध्यम से 50 नग हीरे जिनका वजन 93 कैरेट 27 सेंट रखे गए हैं। आज की नीलामी में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र 19 कैरेट 22 सेंट का बड़ा हीरा है।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि नीलामी के पहले आज होने वाली नीलामी में रखे गए हीरों का आक्शन लगाया गया था, ताकि व्यापारी इन हीरों को अच्छे से परख सके। वही इस नीलामी में व्यापारियो में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News