सपा प्रत्याशी को दिग्विजय सिंह का लालच, कहा- हम तुम्हें...उपचुनाव से पहले ऑडियो वायरल

Thursday, Oct 29, 2020-01:56 PM (IST)

ग्वालियर: मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। यह ऑडियो ग्वालियर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रोशन मिर्जा बेग ने वायरल किया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से बातचीत होना बताया है। उन्होंने कहा है कि दिग्विजय सिंह ने फोन करके उनसे यह कहा था कि पार्षद के चुनाव में हम आपको मौका देंगे आप विधानसभा का चुनाव न लड़ें। हालांकि पंजाब केसरी इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। 
PunjabKesari

वायरल ऑडियो के अनुसार, सपा प्रत्याशी के पास दिग्विजय सिंह का कॉल आता है। वह सपा प्रत्याशी को चुनाव से नाम वापस लेने की बात कह रहे हैं। कहा- तुम्हारे चुनाव लड़ने से बीजेपी जीत जाएगी। कांग्रेस से तुम्हें पार्षदी का टिकट दिलवाऊंगा।‘अभी फॉर्म वापस लो, बाद में मुझसे मिलना’।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News