IAS तबादला, बी. विजय दत्ता बने भोपाल के नए कलेक्टर
Wednesday, Jun 05, 2019-11:30 AM (IST)

भोपाल: प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। जिसमें वर्ष 2006 बैच के आईएएस अधिकारी व भोपाल कलेक्टर सुदाम खाडे को हटाकर शासन में अपर सचिव बनाया है। अब भोपाल कलेक्टर का प्रभार भोपाल निगम आयुक्त बी विजय दत्ता को दिया गया है। बी विजय दत्ता 2011 बैच के अधिकारी है। वहीं आईएएस अनिल सुचारी को माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के सचिव पर अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।