बाबा साहेब टिप्पणी पर खरगोन में उबाल, सूअर के गले में अनिल मिश्रा का फोटो डालकर विरोध,गिरफ्तारी की मांग
Thursday, Oct 16, 2025-02:30 PM (IST)

खरगोन(रामेश्वर बड़ोले):ग्वालियर के सीनियर एडवोकेट अनिल मिश्रा द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमाराम आंबेडकर पर विवादित टिप्पणी के मामले में खरगोन में भी विरोध देखने को मिला है। जिले के बलाई समाज और भीम सेना द्वारा अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। इस दौरान आक्रोशित समाज के लोगों द्वारा सूअर के गले में अनिल मिश्रा का प्रतीकात्मक फोटो लगाकर विरोध किया गया।
अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग
बलाई समाज के लोगों ने अनिल मिश्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और टीआईटी परिसर में एडवोकेट अनिल मिश्रा का पुतला फूंका । यहीं नहीं इन लोगों ने अनिल मिश्रा क गिरफ्तार करने की मांग की है। खरगोन कोतवाली थाने में आवेदन देकर तत्काल उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई।
बलाई समाज के लोगों का कहना है कि अनिल मिश्रा द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराम आंबेडकर के खिलाफ भद्दी और विवादित टिप्पणी की गई है। जिससे पूरा समाज आहत है। इस दौरान प्रतीकात्मक रूप से सूअर के गले में मिश्रा का फोटो लगाकर विरोध दर्ज कराया है। लोगों का कहना है कि अनिल मिश्रा ने हमारे भगवान स्वरुप बाबा साहेब पर गलत टिप्पणी की है इसलिए उनको माफी मांगी चाहिए। लिहाजा ये मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है । विरोध का कारवां ग्वालियर से होता हुआ खरगोन पहुंच गया है।