कुबरेश्वर धाम के पास डर्टी वीडियो वायरल मामला: कथावाचक प्रदीप मिश्रा बोले - होटल में मत रुकें

Thursday, Dec 11, 2025-10:42 AM (IST)

सीहोर। (धर्मेंद्र राय): मध्य प्रदेश  के प्रसिद्ध कुबरेश्वर धाम के पास बने एक होटल में वायरल हुए डर्टी वीडियो मामले ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इस घटना पर अब कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कथा के दौरान उन्होंने कहा - 

“कुबरेश्वर धाम आए हैं, तो किसी होटल में मत जाइए। बाबा कांबेश्वर भंडारी का द्वार खुला है। यहां पार्किंग फ्री, सोने की जगह फ्री, ओढ़ने-बिछाने को सब मिलेगा, खाना भी फ्री मिलेगा। जैसे बेटियां मायके जाती हैं, वैसे ही धाम आएं—बस होटल में न रुकें।

राजस्थान से आए कपल का वीडियो बनाकर वायरल किया गया

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान से आए एक कपल ने कुबरेश्वर धाम क्षेत्र के होटल डमरू वाला के कमरे में ठहराव किया था। तभी पास के होटल उपासना पैलेस के एक कर्मचारी ने सामने की खिड़की से कपल का अश्लील वीडियो बना लिया।

बताया जा रहा है कि वीडियो बनाने के बाद उसने इसे अपने दोस्तों को भेज दिया, जिसके बाद यह तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया।

मैनेजर की शिकायत पर दर्ज हुआ केस

जब होटल डमरू वाला के मैनेजर को यह वीडियो मिला तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने:

चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है

आरोपी कर्मचारी वीडियो बनाने वाला बताया जा रहा है

पुलिस अब पूरे मामले की तकनीकी जांच कर रही है

स्थानीय स्तर पर बढ़ी सुरक्षा चर्चा

इस घटना के बाद कुबरेश्वर धाम क्षेत्र में होटल सुरक्षा, प्राइवेसी और निगरानी पर भी सवाल उठने लगे हैं। श्रद्धालुओं में भी इस मामले को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News