अश्लील वीडियो रातोंरात हो गया वायरल...हिंदूवादी संगठनों का फूटा गुस्सा

Friday, Dec 05, 2025-06:49 PM (IST)

मंदसौर (शाहरुख मिर्जा) : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने नाबालिग किशोरी का कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। नाबालिग का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। बेहद संगीन मामला जिले के शामगढ़ थाना का है। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए दो आरोपियों रीहान और बाबू को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल के मुताबिक, दो आरोपियों ने नाबालिग युवती को डराने–धमकाने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध रूप से दबाव बनाने की कोशिश की थी। डरी सहमी युवती ने कुछ पैसे उन्हें दे भी दिए, लेकिन उनकी डिमांड बढ़ती गई और वे वे और ज्यादा पैसों की मांग करने लगे। नाबालिग द्वारा पैसे न दिए जाने की सूरत में आरोप ने उसका कथित वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो वायरल हो गया। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ 11 अलग अलग जिसमें छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारियों के मुताबिक, डिजिटल सबूतों की जांच, पीड़िता का बयान और अन्य तकनीकी पहलुओं के साथ केस को मजबूत बनाया जा रहा है। वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ जानकारी पर ध्यान न देने और सहयोग की अपील की है।

इलाका वासियों में आक्रोश

मामला संज्ञान में आते ही हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर दिया और आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई जिसमें जुलूस निकालना व आरोपियों के मकान तोड़ने की बात कही गई। संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। नाबालिग बच्चियों से अपराध की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय है।

हिंदू संगठनों ने शामगढ़ नगर बंद का ऐलान किया

इतना ही नहीं घटना को लेकर बढ़ते आक्रोश को देखते हुए हिंदू संगठनों ने शामगढ़ नगर बंद का ऐलान किया है। सुबह से ही क्षेत्र में बंद का व्यापक असर देखने को मिला। व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने भी इस बंद का समर्थन किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ जांच तेज की जाए और जल्द से जल्द कोर्ट में पेश किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News