नामांकन के दौरान प्रत्याशी से अतिरिक्त राशि लेने वाला बाबू निलंबित

11/11/2018 4:21:04 PM

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में नामांकनपत्र दाखिल करवाने के दौरान एक प्रत्याशी से निर्धारित जमानत राशि से अतिरिक्त राशि लेने वाले एक बाबू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गोरखपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी के बाबू ने जमानत के लिए निर्धारित रकम से एक हजार रूपये अधिक लेकर अपनी जेब में रख लिए थे। इस संबंध में प्राप्त वीडियों को देखने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर ने संबंधित बाबू को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बाबू के कृत्य को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम को उल्लंधन पाते हुए, उन्हें निलंबित कर दिया है।

PunjabKesari

पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हरेन्द्रजीत सिहं बब्बू 9 नवंबर को नामांकर दाखिल करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। एसडीएम गोरखपुर के समक्ष नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि ने जमानत राशि के रूप में 10 हजार रूपये सहायक ग्रेड 2 भारत सिंह राठौर को दिए थे। जिस पर कर्मचारी भारत सिंह राठौर ने दस हजार रूपये होने की बात कहीं थी। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि ने संबंधित बाबू को एक हजार रूपसे अलग से दिए थे। जिसे उसने अपनी शर्ट के जेब में रख लिए थे। इस घटना के वीडियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर को शिकायत की गई थी।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News