भोपाल भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने किया मतदान, पंजाब केसरी के जरिए ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की

5/7/2024 1:19:38 PM

भोपाल(विनीत पाठक): लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से ही जारी है। सुबह से ही भोपाल लोकसभा के ज्यादातर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें  दिखाई दे रही हैं। इस दौरान भोपाल लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार आलोक शर्मा ने सपरिवार मतदान किया।

PunjabKesari

पुराने भोपाल के दिगंबर जैन स्कूल मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद आलोक शर्मा ने पंजाब केसरी से चर्चा में कहा कि भोपाल की जनता में मतदान को लेकर उत्साह साफतौर पर दिखाई दे रहा है। खासतौर पर माताएं, बहनें, सरकारी कर्मचारी, व्यापारी, आम लोग और पहली बार वोट देने वाले युवा भी मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। यह वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी योजनाओं को मिल रहा है। शर्मा ने कहा कि देश को विश्व गुरु और आर्थिक महाशक्ति के तौर पर मजबूत करने के लिए आज मतदाता वोट कर रहे हैं। इस दौरान आलोक शर्मा ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News