बाघों के दीदार के लिए आज खुला बांधवगढ़ का ताला गेट, लेकिन पर्यटकों का नहीं दिखा रुझान

Tuesday, Jun 16, 2020-10:14 AM (IST)

उमरिया (शैलेंद्र चतुर्वेदी): कोरोना काल के बाद लंबे समय के बाद आज 15 जून को बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का मुख्य गेट को आज पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। गेट खोले जाने के बाद प्रबंधन को पर्यटकों का बहुत रुझान देखने को नहीं मिला। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला गेट में आज 12 गाड़ियां ही प्रवेश कर सकीं। जिसका कारण कोरोना का बढ़ता खौफ है।

Bandhavgarh National Park, You Can See Tigers Here Closely - MP ...

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक अनिल शुक्ला ने बताया कि कोरोना के नियमों का पालन कराना बहुत आवश्यक है और नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्यवाही भी की जाएगी जिप्सी को सेनीटाइज कराना सहित अन्य नियमों का भी पालन कराया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News