सुर्खियों में बैंक ऑफ इंडिया की महिला बैंक कर्मी, परेशान लोगों ने लगाए ये आरोप

Wednesday, Sep 27, 2023-05:03 PM (IST)

सीहोर/जावर (रायसिंह मालवीय): आजकल जावर तहसील के डोडी में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा बडी सुर्खियों में है पिछले सप्ताह ही एक फोटो वायरल हुआ था जिसमें बारिश के दौरान लंच टाइम में ग्राहकों को बाहर कर ताला लगा लिया था। ग्राहक बारिश में गेट के पास भीगते नज़र आए थे।

PunjabKesari

अब उसी शाखा में केश काउंटर पर बैठने वाली महिला बैंक कर्मी से ग्राहक परेशान है। ग्राहकों का कहने है कि मैडम काउंटर पर बैठकर मोबाइल पर बात करने में व्यस्त रहती है और बार बार सीट छोड़कर अन्य कामों में लग जाती है, जिससे छोटे छोटे कामों के लिए भी घंटों लाइन में लगना पड़ता है। जिससे खासकर बुर्जुग और महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैंक के उच्च अधिकारी डोडी बैंक शाखा के प्रबंधन पर ध्यान दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News