बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर, कामकाज ठप

12/26/2018 3:47:54 PM

भोपाल: बैंकों के विलय के विरोध में देशव्यापी हड़ताल के बीच बुधवार को मध्यप्रदेश में भी बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी हड़ताल पर हैं। जिसके चलते प्रदेश के सभी निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। मिली जानकारी के अनुसार,यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बैनर तले आयोजित इस देशव्यापी हड़ताल में देश भर के दस लाख से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी हड़ताल पर हैं। वहीं इस एक दिवसीय हड़ताल पर प्रदेशभर के लगभग चालीस हजार अधिकारी एवं कर्मचारियों ने इस हड़ताल में हिस्सा लिया।

PunjabKesari

इसके चलते प्रदेशभर के निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के ताले नहीं खुले और बैंकों का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित रहा। यूएफबीयू के मध्यप्रदेश समन्वयक वी के शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के आपसी विलय की घोषणा की गई है, जिसके विरोध में यूएफबीयू के बैनर तले इस राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया था। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर पर बैंक कर्मी बड़े स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News