1 जून से शर्तों के साथ अनलॉक हो सकता है बड़वानी, कलेक्टर शिवराज वर्मा ने दिए संकेत

Tuesday, May 25, 2021-07:26 PM (IST)

बड़वानी(संदीप कुशवाहा): बड़वानी में कोविड-19 के चलते पिछले 50 से अधिक दिन से लगे कोरोना कर्फ्यू में अब राहत मिल सकती है। मंगलवार को जिला कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि अनलॉक को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं। सीएम ने कहा है कि लंबे समय तक प्रदेश को कर्फ्यू में नहीं रख सकते। कोरोना कर्फ्यू के कारण रोजी रोटी का संकट खड़ा हो सकता है। इसी के तहत 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में शासन द्वारा निर्धारित शर्तों के साथ कर्फ्यू में छूट दी जाएगी जिसके तहत बड़वानी जिले में शर्तों के साथ छूट मिलेगी। वही जिलेवासियों से कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने की भी अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News