सीधी में भालू ने ग्रामीणों पर किया हमला, पांच लोग घायल
Wednesday, Jul 24, 2024-10:31 PM (IST)

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में जंगली भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। आपको बता दें कि इस हमले में एक मासूम और दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि महिलाएं बच्चों के साथ शौच करने गई थीं और अचानक भालू वहां पर आ गया और उन पर हमला कर दिया सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना कुसमी ब्लॉक के संजय टाइगर रिजर्व के पास खरसोती गांव की है। भालू को देखकर महिलाओं ने चिल्लाना शुरू कर दिया था।
जिसके बाद अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और यहां पर मौजूद भालू को ग्रामीणों ने भागाने का प्रयास किया दो पुरुषों पर भी भालू ने हमला कर दिया भालू के हमले से एक मासूम दो महिला समेत कुल पांच लोग घायल हैं सभी को कुसमी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया सभी की गंभीर हालत को देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अभी सभी घायलों का इलाज चल रहा है।