कांकेर में भाजपा जिला अध्यक्ष के घर में घुसे भालू,नारियल खाकर मिठाई भूख

Sunday, Jul 27, 2025-04:39 PM (IST)

कांकेर। (लीलाधर निर्मलकर): भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश जैन के घर में रविवार की सुबह 4 बजे दो शावक के साथ मादा भालू घुस गई। भोजन की तलाश में पहुंची भालू नारियल तोड़कर स्वयं व शावकों का भूख मिटाते नजर आई। भालू का नारियल खाता हुआ वीडियो जिलाध्यक्ष के परिजनों ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भालू  के आने की खबर जिलाध्यक्ष ने वन विभाग को दे दी थी, जिसके बाद टीम ने सुबह इलाके का मुआयना किया है।

भालू की लगातार घटनाओं से फैली है दहशत

कुछ दिनों पहले दुधावा में भालू द्वारा किसानों पर हमला करने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उसके पहले भानुप्रतापपुर में भालू ने ग्रामीण पर हमला कर दिया था। भालू के हमले की खबर लगातार सामने आने से क्षेत्र में डर का माहौल बन गया है व लोग वन विभाग से शिकायतें करने लगे हैं पर भालू का रहवासी इलाकों में आना आम बात हो गया है।

PunjabKesariभालू के लिए जंगल में नहीं मिल पा रहा भोजन

वन विभाग की टीम भालू के लिए लगातार संरक्षित क्षेत्र तैयार करने व फलदार पौधे लगाने का दावा तो कर रही है पर अब तक भालू को जंगल तक ही सीमित कर पाने में असफल साबित हो रही है। ग्रामीणों का मानना है कि जंगल में लगाए जाने वाले फलदार पौधों को जंगल की ओर जाने वाले लोग नष्ट कर देते हैं या वन विभाग पौधारोपण के बाद उसे संरक्षित नहीं कर पा रही है, जिसकी वजह से फलदार पौधे जंगल में बढ़ नहीं पा रहे हैं और जानवरों का रहवासी इलाकों में आवाजाही बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News