गाड़ी का लोन चुकाने के लिए बन गया चोर, पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

Tuesday, Oct 08, 2024-06:19 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के मध्य में स्थित सराफा बाजार सोना चांदी के जेवरात को लेकर हमेशा से सुर्खियों में बना रहता है लेकिन यहां पर आए दिन चोरी की वारदातें भी बढ़ती हुई नजर आ रही है और इसी के तहत चोरी के मामले में पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए दौलतगंज के रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है।

PunjabKesari

पूरे मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया द्वारा बताया गया कि सराफा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई थी जिसमें आरोपी फ्लैट का ताला तोड़ने के बाद सोने चांदी के जेवरात और नगदी चुरा कर कर ले गया था। आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस द्वारा जांच पड़ताल कर दौलतगंज के रहने वाले बुरहनुद्दिन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि उसने पहले एक व्यापार शुरू किया था। उसके बाद उसने वाहन भी खरीदा था। इसके बाद उसपर कर्ज हो गया था और इस कर्ज को चुकाने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवक से तमाम पहलुओं पर पूछताछ में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News