गाड़ी का लोन चुकाने के लिए बन गया चोर, पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार
Tuesday, Oct 08, 2024-06:19 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के मध्य में स्थित सराफा बाजार सोना चांदी के जेवरात को लेकर हमेशा से सुर्खियों में बना रहता है लेकिन यहां पर आए दिन चोरी की वारदातें भी बढ़ती हुई नजर आ रही है और इसी के तहत चोरी के मामले में पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए दौलतगंज के रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पूरे मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया द्वारा बताया गया कि सराफा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई थी जिसमें आरोपी फ्लैट का ताला तोड़ने के बाद सोने चांदी के जेवरात और नगदी चुरा कर कर ले गया था। आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस द्वारा जांच पड़ताल कर दौलतगंज के रहने वाले बुरहनुद्दिन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि उसने पहले एक व्यापार शुरू किया था। उसके बाद उसने वाहन भी खरीदा था। इसके बाद उसपर कर्ज हो गया था और इस कर्ज को चुकाने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवक से तमाम पहलुओं पर पूछताछ में जुटी हुई है।