लोकसभा चुनाव से पहले BJP को एक और झटका, इस दिग्गज ने छोड़ी पार्टी

4/13/2019 3:58:35 PM

भोपाल: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के बगावती तेवर देखने को मिल रहे हैं। अब सीधी के पूर्व बीजेपी सांसद गोविंद मिश्रा ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया है। मिश्रा ने बीजेपी पर उपेक्षा के आरोप लगाए हैं। साथ ही कहा है कि, 'वह  पार्टी में बीते पांच सालों से घुटन महसूस कर रहे थे। पार्टी में अपनी उपेक्षा के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। बुधवार को उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।'

PunjabKesari

बीजेपी को लगातार दूसरा झटका
चुनावी समय में भाजपा के लिए यह लगातार दुसरे दिन बड़ा झटका है। मंगलवार को बीजेपी को दो बड़े झटके लगे। टीकमगढ़ में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार को टिकट देने का विरोध करने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। वहीं बालाघाट में वर्तमान बीजेपी सांसद बोधसिंह भगत ने पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय नामांकन भर दिया है। भगत इस सीट से ढाल सिंह बिसेन को प्रत्याशी बनाने से नाराज हैं। वहीं अब सीधी में प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद से ही उठ रहे विरोध के बाद अब सीधी के पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News