आदिवासी आश्रम में 7 साल के छात्र कि संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले में BEO निलम्बित

Wednesday, Oct 23, 2019-03:22 PM (IST)

नसरुल्लागंज (अमित शर्मा): सीहोर जिले के नसरुल्लागंज व रेहटी थाना क्षेत्र में शासकीय आदिवासी आश्रम में सात वर्षीय मासूम की मौत मामले में स्कूल प्राचार्य एवं प्रभारी विकास खण्ड अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने मामले में लापरवाही के चलते स्कूल प्राचार्य प्रेमनारायण पेठारी को निलंबित किया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Nasrullaganj, Sehore News, Rehati Police Station Area, Baniagaon Government Tribal Ashram, Innocent death, Principal suspended

क्या है पूरा मामला?
मामला 15 सिंतबर का है, जब आश्रम मे रहने वाला छात्र बेहोशी कि हालत मे छात्रावास में मिला, अधीक्षक मासूम को लेकर सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र रेहटी गये, जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं आश्रम में अनेक प्रकार की अनियमितता देखने को मिली। जिसको देखते हुए कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने 24 सिंतबर से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार प्रेमनारायण पेठारी प्राचार्य एवं प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी की ड्यूटी जिले में संचालित छात्रावास, आश्रम बनियागांव विकासखंड नसरुल्लागंज के निरीक्षण हेतु लगाई गई थी, किंतु पेठारी ने छात्रावासों का निरीक्षण नहीं किया और ना ही छात्रावास एवं आश्रम में समुचित निर्देश दिए। जिसके चलते दिनांक 15 सिंतबर को उक्त छात्रावास में जंगली जानवर के काटने से छात्र की मृत्यु हो गई, पेठारी द्वारा वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश का पालन ना करने जैसी लापरवाही बरतने को गंभीरता से लेते हुए उनके विरुद्ध विभागीय जांच में कार्यवाही कर निलम्बित किया गया।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Nasrullaganj, Sehore News, Rehati Police Station Area, Baniagaon Government Tribal Ashram, Innocent death, Principal suspended


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News