कोविड के बाद इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए बेहतर मौका...
Thursday, Jun 02, 2022-07:35 PM (IST)
इंदौर(सचिन बहरानी): इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पढ़ाई पूरी कर चुके होनहार छात्रों को पढ़ाई के बाद बेहतर प्लेटफार्म मिलने की अब और ज़्यादा उम्मीद की जा सकती है। क्योंकि भारत में प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी ईइन्फोचिप्स ने आज इंदौर में एक नया डिजाइन सेंटर खोलने की घोषणा की है। ईइन्फोचिप्स ने अगले छह महीनों में लगभग 100 इंजीनियरिंगों को नियुक्त करने की योजना बनाई है।
कंपनी द्वारा इन नियुक्तियों का फोकस एम्बेडेड सिस्टम, हार्डवेयर डिजाइन, सिलिकॉन डिजाइन और डिजिटल टेक्नोलॉजी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड और ब्लॉकचेन पर होगा। नए सेटअप के बारे में ईइन्फोचिप्स के वाईस प्रेसिडेंट विजय राणे ने कहा, हम अपने चिप मेट्स को एक अच्छा काम का माहौल प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, क्योंकि कंपनी में काम करना सिर्फ एक नौकरी नहीं बल्कि बेहतरीन करियर और वातावरण में काम करने का अवसर है। हमारा उदेश्य है कि हमसे जुड़े हुए लोग खुश रहे और अपने काम पर गर्व महसूस करे। साथ ही हम वर्क लोकेशंस में ज्यादा विकल्प और फ्लेक्सिबिलिटी देना चाहते हैं। नया डिजाइन सेंटर हमें इंदौर और मध्यप्रदेश में मिलने वाली प्रतिभाओं से जुड़ने में मदद करेगा।