
बैतूल: नेशनल हाईवे पर पलटी स्कॉर्पियो, 50 मीटर दूर जाकर गिरी स्कॉर्पियों, दो की मौत
11/30/2022 7:31:22 PM

बैतूल(विनोद पातरिया): बैतूल जिले के मुलताई के पास भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर फोरलेन मार्ग से नीचे उतर कर पलट गई। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 2 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार शाम 4 बजे की है।
जानकारी के अनुसार नगर के शिवाजीनगर अंबेडकर वार्ड निवासी शरद पिता कन्हैयालाल पाटीदार 26 साल और श्रीराम आदिवासी 30 साल निवासी ग्राम मल्हारा पंखा स्कॉर्पियो में सवार होकर फोरलेन मार्ग से पांढुर्णा की ओर जा रहे थे। फोरलेन मार्ग पर तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो जीप वीआईपी स्कूल के पास अनियंत्रित होकर पलटने के बाद मार्ग से लगभग 50 मीटर दूर खेत में जाकर सीधी हो गई।
दुर्घटना में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। स्कॉर्पियो में सवार शरद पाटीदार और श्रीराम आदिवासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। निजी एंबुलेंस के चालक लोकेश ने बताया घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तो चालक शरद जीप के स्टेरिंग में फंसा हुआ था। दोनों के शव एंबुलेंस से मुलताई अस्पताल पहुंचाया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CM योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, एक साल के लिए सभी 75 जिलों के प्रभारी मंत्री तय कर सौंपी जिम्मेदारी

योगी सरकार के मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी: जनपदों में जाकर करेंगे जनता से संवाद, जानेंगे जमीनी हकीकत

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से उठाएंगे हिमाचल के हिस्से की जमीन का मामला : सुक्खू

दर्दनाक हादसा: दो कारों की टक्कर में 3 की मौत, कई लोग हुए घायल