एक्शन में भोपाल प्रशासन, माफिया के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति से हो रही कार्रवाई

12/16/2019 11:31:01 AM

भोपाल(इज़हार हसन खान): मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशानुरूप मध्यप्रदेश में सभी तरह के माफिया पर कार्रवाई शुरू हो गई है। इसमें राजधानी भोपाल सबसे आगे दिखाई दे रहा है। कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव, आईजी आदर्श कटियार, कलेक्टर तरुण पिथोड़े, डीआईजी इरशाद वली ने माफिया के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपना कर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। जो आगे भी जारी रहने वाली है। प्रशासन के इस अभियान से माफिया में हाहाकार मच गया है।

PunjabKesari

भोपाल में इन जगहों पर चला पीला पंजा
भोपाल में विजय श्रीवास्तव पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है। विजय पर ढाई सौ से अधिक अवैध प्लाट बेचकर करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप है। वहीं उस पर पेट्रोल पंप के लिए अवैध तरीके से जमीन हड़पने का भी आरोप है। टीटी नगर एसडीएम क्षेत्र में मौकाची, नेचुरल कॉटेज,  32 डिग्री ,कंट्री साइड रेस्टोरेंट  को तोड़ा गया, हुजूर क्षेत्र मेंडोरी में गणेश विल्डर्स, कान्हा सैया में आर वी साहू और अनुज साहू की अवैध कालोनी फेस 2, का निर्माण को हटाया गया है। इसके अलावा तौफीक शूटर के खिलाफ एफआई आर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

PunjabKesari

माफिया पिंकी भदौरिया पर 10 हजार का इनाम घोषित
इस अभियान के अन्तर्गत भोपाल में 10 जगहों पर अतिक्रमण हटाये गए है। गोविंदपुरा एसडीएम ने खेजरा बरामद में पूनम सिटी अवैध कालोनी से रोड, मेंन रोड के अतिक्रमण तोड़े गए हैं। वहीं माफिया पिंकी भदौरिया और बाबू मस्तान पर एफआईआर दर्ज कर 10 हजार का इनाम भी डीआईजी ईरशाद वली ने घोषित कर दिया है।इसके साथ ही भूमाफिया मुखतार मलिक पर एफआईआर दर्ज कर श्यामला हिल्स का मकान सील कर दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News