भोपाल: कार चालक ने थाना में किया सुसाइड, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

4/3/2024 7:22:36 PM

भोपाल (विनीत पाठक): भोपाल के बागसेवनिया थाने के बाहर एक व्यक्ति ने सल्फास खा लिया। इससे पहले उसकी कार से एक स्कूटी चालक को टक्कर लग गई थी। दोनों पक्ष बहस के बाद थाने पहुंचे थे, कार चालक उपचार कराने का हवाला देते हुए केस दर्ज न कराने की बात स्कूटी चालक से कह रहा था। हालांकि स्कूटी चालक एफआईआर दर्ज कराना चाहता था। तमाम प्रयासों के बाद भी जब स्कूटी चालक राजीमाना करने के लिए तैयार नहीं हुआ तो गुस्साए कार चालक ने कार से सल्फास की गोली निकालकर खा लीं। पुलिस ने तत्काल उसे जेपी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे हमीदिया रैफर कर दिया गया। हमीदिया में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari

मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वही थाना प्रभारी अमित सोनी ने कहा कि कार चालक विनोद तिवारी मूलतः बुधनी का रहने वाला था वह पहले से ही तनाव में था उसकी कार में सल्फास रखी हुई थी जिसे उसने खा लिया। पुलिस अब पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News