कथित तौर पर बंधक बनाए गए कांग्रेस के विधायक पहुंचे भोपाल, CM कमलनाथ से की मुलाकात

3/4/2020 6:09:03 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश के कथित तौर पर बंधक बनाए गए कांग्रेस के 4 विधायक दोपहर बाद भोपाल पहुंच गए। सभी विधायक अब मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ से मुलाकात करने सीएम हाउस के पहुंच गए हैं। मंत्री तरुण भनोत इन विधायकों के साथ मौजूद हैं। भोपाल पहुंचने के बाद स्टेट हैंगर में मंत्री तरुण भनोत, कुणाल चौधरी एक साथ देखे गए। सीएम आवास के बाहर काफी तेज हलचल चल रही है। यहां पर कमलनाथ सरकार के मंत्रियों का पहुंचना लगातार जारी है। यहां सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त की गई है।

वहीं मंत्री तरुण भनोत ने जानकारी दी कि चार विधायकों को भोपाल लाया गया है। भनोत ने मीडिया से कहा कि इस घटनाक्रम के पीछे बीजेपी है, जो सत्ता को पाने के लिए ऐसा कर रही है। उन्होंने जल्द इससे संबंधित सबूत देने की भी बात भी कही। उन्होंने कहा कि विधायकों में नाराजगी रही होगी, लेकिन बीजेपी बिना फ्लोर टेस्ट के सत्ता में आना चाहती है। ऐसा उन्होंने कर्नाटक में भी किया था।

PunjabKesari

अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि विधायकों को कहां रखा गया था। सभी विधायकों को चार्टड प्लेन से भोपाल लाया गया है। इनमें संजीव सिंह कुशवाह और राजेश बब्लू शुक्ला भी शामिल हैं। मंगलवार देर रात से शुरू हुए इस घटनाक्रम में कहा गया था कि बीजेपी ने कथित तौर पर कांग्रेस के 11 विधायकों को हरियाणा के गुरुग्राम के एक होटल में बंधक बनाकर रखा था। कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने आरोप लगाया था कि कमलनाथ सरकार अस्थिर करने को लेकर बीजेपी ने 11 विधायकों को पाला बदलने के लिए 35 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था।

सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप वहीं, इस मामले में एमपी के सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर माफिया की मदद से कांग्रेस की सरकार को गिराने के प्रयास करने का आरोप लगाया है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार को विधानसभा में पूर्ण बहुमत में है, जिसे हमने बजट के पास होने और विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव के दौरान दिखाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News