भोपाल : शराब दुकान खोलने के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

Thursday, Mar 27, 2025-02:12 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : भोपाल के बावड़िया कलां चौक पर एक नई शराब की दुकान खोली जा रही है, जो महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित अस्पताल और आसपास की कॉलोनियों के लिए चिंता का कारण बन गई है। इस इलाके में कई मंदिर भी हैं, जिससे रहवासियों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है।जैसे ही लोगों को इस दुकान के खुलने की खबर मिली, वे एकजुट होकर विरोध करने लगे। कॉलोनी के बुजुर्ग, महिलाएं और युवा सभी इस फैसले के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं। उनका कहना है कि अस्पताल और धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकान खोलना न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि यह सामाजिक माहौल को भी बिगाड़ सकता है। 

पूर्व में खुद सरकार ने प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराब की दुकानें बंद करने का फैसला किया था। इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी शराब के विरोध में कई बार आंदोलन कर चुकी हैं। ऐसे में रहवासी कॉलोनियों के बिल्कुल गेट पर शराब दुकान खोलने का फैसला न सिर्फ गलत है बल्कि सरकार की मंशा के भी खिलाफ है। 

लोगों ने प्रशासन से इस दुकान को रोकने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि इसे हटाया नहीं गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। अब देखना यह है कि प्रशासन जनता की इस माँग पर क्या कदम उठाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News