भोपाल के अनमोल ने नेशनल तैराकी चैंपियनशिप में जीते 3 पदक

Sunday, Sep 26, 2021-06:47 PM (IST)

भोपाल: भोपाल के अनमोल ने नेशनल तैराकी चैंपियनशिप में ट्राफी जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। यह चैंपियनशिप हरियाणा के फरीदाबादा में 25 एवं 26 सितंबर को आयोजित हुई। इसमें 4 वीं फिनविनिंग नेशनल चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की टीम का नेतृत्व अनमोल अभिनंदन श्रीवास्तव ने किया। अनमोल अभिनंदन श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग बैरसिया जिला भोपाल राजीव नंदन श्रीवास्तव के पुत्र है। उक्त प्रतियोगिता में अनमोल ने एक स्वर्ण, एक रजत एवं एक कांस्य पदक प्राप्त किया है। मध्यप्रदेश की टीम ने ऑवरआल चैंपियनशिप की ट्राफी भी प्राप्त की है। 

PunjabKesari

मध्यप्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष केप्टन मनोज कुमार झा ने बताया कि नेशनल चैपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर आगामी अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय फिनस्विमिंग टीम का चयन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News